चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जीवन में आ जाएगी मुश्किल!
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष धार्मिक महत्व होता है. वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. जिसमें पहले चैत्र नवरात्रि और दूसरा शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि का पर्व होता है. इस वर्ष 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. वरना कहा जाता है कि पुण्य का फल प्राप्त नहीं होता.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी की 9 अप्रैल से इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के दौरान जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए और माता जगत जननी जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय भी करते हैं. खासकर नवरात्रि में कुछ चीजों को खरीदने से भी बचना चाहिए. जैसे नवरात्रि के नौ दिनों तक चावल की खरीदारी करना शुभ नहीं माना जाता. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए, साथ ही खासकर काले कपड़ों को भी खरीदने से बचना चाहिए.
लोहे का सामान
नवरात्रि के दौरान लोहे के सामान की खरीदारी करने से बचना चाहिए. कहा जाता है नवरात्रि के दौरान लोहे का खरीदना आर्थिक तंगी का कारण बनता है.
काला कपड़ा
चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी काले कपड़े की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. काला कपड़ा खरीदना अशुभ माना जाता है, ना ही काला कपड़ा पहनना चाहिए. कहा जाता है कि काले कपड़े पहनने से सफलता की प्राप्ति नहीं होती. ऐसी स्थिति में नवरात्रि के दिनों में काले कपड़े खरीदने से बचना चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक समान
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों का प्रभाव पड़ता है और ग्रह दोष भी झेलना पड़ता है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं खरीदना चाहिए.
चावल खरीदना
नवरात्रि के दौरान चावल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि चावल खरीदने से नवरात्रि में मिलने वाले पुण्य नष्ट हो जाते हैं.