छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र से रविवार को नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 सौ नग नशीली सिरप और 12 हजार नग नशीला कैप्सूल बरामद किया गया। जब्त दवाओं की कीमत करीब 4 लाख 57 हजार छह सौ रुपये आंकी गयी है। 

नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि मुखबिर से बोधघाट पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवकों के द्वारा नयामुंडा इलाके से नशीली कैप्सूल और सिरप के कारोबार का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। टीम के द्वारा नयामुण्डा दास गली में 5 युवकों को पकड़ा गया। उन्होंने अपना नाम तक्षक माने, सम्यक नाहटा, दद्दू हरीश सोनी, विवेक शर्मा काके, रीतेश सिंह रिंकु बताया। ये सभी जगदलपुर के है। 

नशीली दवाओं के मामले में बस्तर पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ीं। दरअसल नशीला कारोबार चलाने वाला मुख्य सरगना पत्रकारिता की आड़ में इस कारोबार का संचालन कर रहा था। सरगना पत्रकार बनकर पुलिस अफसरों के आस-पास रहने की कोशिश करता था।