कटनी ।    मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भोपाल की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बंधी में दबिश देते हुए शातिर बदमाश बल्लन तिवारी के घर पर पैसे से जुड़े मामले की जांच की गई। जानकारी के मुताबिक भोपाल से ईडी की टीम बल्लन तिवारी के बंधी स्थित बंगले पर पहुंची। वहां गेट में ताला लटका देख टीम ने उसे तोड़ते हुए कटनी और जबलपुर पुलिस के मदद से आलीशान घर की जांच शुरू की है। बता दें बल्लन तिवारी जिले के साथ-साथ प्रदेश की सुर्खियों में उस वक्त आया जब कटनी करोड़ों रुपये की फर्जी डीडी लगाकर शराब का काम कर डाला था। यही नहीं बल्लन के ऊपर नकली गुटखा, शराब सहित बड़े स्तर का सट्टा-जुआ चलवाने का भी आरोप लग चुका है। 

हालांकि भोपाल से पहुंची ईडी की टीम किस शिकायत पर जांच कर रही है, इस बात का अब तक खुसला नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में लेनदेन की शिकायत भोपाल स्थित प्रवर्तन निदेशालय को दी गई थी। जानकारी जुटाने के बाद आज सुबह टीम तीन गाड़ियों में सवार होकर कटनी पहुंची।  विगत 25 अक्टूबर 2023 को बल्लन तिवारी के घर में संचालित जुआ फड़ में पुलिस ने दबिश देकर एक लाख से ज्यादा कैश और वन्य प्राणी का मांस जब्त किया था, जिसके बल्लन तिवारी को मुख्यारोपी बनाया गया था, जो फरार चल रहा है। वहीं, आज फिर केंद्रीय जांच एजेंसी का बल्लन तिवारी के घर दबिश देना काफी सवाल खड़े करता है। फिलहाल देखना ये है पूरे मामले की जांच ईडी कब तक खत्म करते हुए खुलासा करती है।