रायपुर | भ्रष्टाचार मामले में फंसे IAS अफसर और चिप्स के पूर्व CEO समीर विश्नोई को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कोर्ट पहुंच गई है। समीर विश्नोई सहित दो कोयला कारोबारियों को भी ED ने सात दिन की रिमांड पर लियाा था। रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है। वहीं कारोबारी सुनील अग्रवाल की पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विजय अग्रवाल रायपुर पहुंच चुके हैं। नीरव मोदी और 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भी विजय अग्रवाल पैरवी कर चुके हैं।

ED ने IAS समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान रायपुर कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सात दिन ही मंजूर की। बताया जा रहा है कि पूछताछ में ED को कई तरह के सबूत मिले हैं। ED ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ED ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ED ने छापे मारे थे।