रायपुर।छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में अब छात्र-छात्राएं भय और तनाव मुक्त होंगे। विद्यार्थी तनाव संबंधित विषयों के विशेषज्ञों से टिप्स ले सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर छात्र-छात्राएं आसानी से विषय संबंधित विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर +91-18002334363 पर छात्र-छात्राएं जुड़ सकते हैं।हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा शुरू होने के पहले यह हेल्पलाइन शुरू की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधन कर सकते हैं। रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।