भोपाल। 27 वें दो दिवसीय पारिवारिक सिन्धी मेले का आयोजन सिन्धी मेला समिति द्वारा आगामी 13-14 अप्रैल 2024 को शाम 7 बजे से भोपाल के लालघाटी स्थित सुंदर वन नर्सरी में आयोजित किया जाएगा। मेला समिति के सदस्यो ने जानकारी देते हुए बताया की सिन्धी मेले की तैयारिया जोरो से जारी है, जो अब अतिंग चरण में पहुचं गई है। मेले में यूथ फेस्ट, यूथ गेम्स, यूथ मार्केट का समायोजन किया जायेगा। साथ ही इंटरनेशनल कलाकार और सिंधी समाज की गौरव कविता ईसरानी, मोहित शेवानी और शुभम नाथानी एवम मुंबई बैंड द्वारा कार्यक्रम की रंगारंग, आकर्षण प्रस्तुति दी जायेगी। मेले में सिन्धी समाज के गौरव, प्रतिभावान प्रतिभाएं एवम समाजसेवी सम्मानित किए जायेंगे। पारिवारिक सिन्धी मेला के संयोजक अशोक माट्टा, सहसंयोजक राजेश मेघानी, अध्यक्ष मनीष दरयानी और महासचिव नरेश तलरेजा होंगे। मेंले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसमें राजधानी सहित प्रदेश भर से सिंधी समाज के लोग परिवार सहित शामिल होकर भरपूर आंनद लेते है।