नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है. मौजूदा समय में गाजियाबाद में कावड़ यात्रा चल रही है. इसी बीच गुरुवार को वसुंधरा स्थित दो रेस्टोरेंट्स के बाहर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. हिंदू रक्षा दल की मांग थी कि कांवड़ मार्ग स्थित मांसाहारी रेस्टोरेंट को बंद रखा जाए. इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई थी. अब रेस्टोरेंट के बाहर किए गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इंदिरापुरम थाने में उप निरीक्षक अंकुर सिंह राठौड़ द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

FIR में बताया गया है, "17 जुलाई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित दो रेस्टोरेंटों को खुलने को लेकर आठ से 10 अज्ञात व्यक्ति नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे आने जाने वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचा तो देखा कि इन व्यक्तियो के प्रदर्शन से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ज्ञात हो कि श्रावण मास और कावड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में 1 जुलाई 2025 से धारा 163 लागू है.''

"थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में 17 जुलाई को कुछ लड़कों के द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया था. इसमें तत्काल ही मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर उन्हें वहां से हटाया गया था और फूड आउटलेट को सुचारू रूप से चलवाया गया था. उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कल ही थाना इंदिरापुरम पर उक्त घटना के सम्बन्ध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन सभी लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है. पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है."- अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम

प्रदर्शन में मौजूद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के दौरान एक बयान में कहा था,"लगातार सूचना मिल रही है कि वसुंधरा में दो रेस्टोरेंटों द्वारा लगातार मीट की बिक्री की जा रही है. सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में हिंदू रक्षा दल मीट की बिक्री को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

हमारी मांग है कि सभी मीट बेचने वाले खाद्य प्रतिष्ठान सावन के महीने में बंद रहे हैं. हमारी दो रेस्टोरेंटों के मैनेजर से बात हुई. उन्होंने कहा कि हम ऊपर सीनियर लेवल पर बात करेंगे फिर जवाब देंगे. बता दें कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया था, बल्कि रेस्टोरेंट को बंद भी कराया गया था.