नई दिल्ली । यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में महज खिड़की से बाहर झांकने पर 16 वर्षीय एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के चार शिक्षकों ने उसे बेरहमी से पीटा। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार को जब घटना का पता चला तो मामले की खबर पुलिस को दी गई। छात्र की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पिटाई करने वाले चारों शिक्षकों के खिलाफ मारपीट, धमकाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस बाकी छात्रों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। छात्र अपने परिवार के साथ महालक्ष्मी एंक्लेव, करावल नगर में रहता है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैंं। छात्र की मां कविता ने बताया कि 15 सितंबर को उनका बेटा खिड़की से बाहर झांक रहा था। इस बात से नाराज होकर अंग्रेजी के शिक्षक शुभम रावत ने उसकी पिटाई कर कक्षा से बाहर निकाल दिया। छात्र ने माफी मांग ली और क्लास में दोबारा बैठ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद शिक्षक दोबारा उसकी कक्षा में आया और छात्र को अपने साथ एक कमरे में ले गया। वहां बाकी तीन अन्य शिक्षक ने मिलकर छात्र को बुरी तरह पीटा। लात-घूंसों से पिटाई की वजह से उसके सीने में गंभीर चोट लगी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र अपने घर आ गया। अगले दिन उसने स्कूल जाने से मना कर दिया। यह सिलसिला यूं ही चलता रहा। इस बीच उसके सीने पर सूजन आ गई और तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार उसे नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां से उसे आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया। बाद में मामले का खुलासा होने पर मां ने मामले की सूचना पुलिस को दी। भजनपुरा थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।