नई दिल्ली । आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय रविवार को पार्टी के चुनाव अभियान के तहत संकल्प सभा मे भाग लेने के लिए दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कापसहेड़ा में पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई की वो किसी भी हाल में केंद्र सरकार के अत्याचार और तानाशाही को नहीं बर्दाश्त करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाले जाने का जवाब वोट से देंगे। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संकल्प सभा के दौरान बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले तो जनता के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया और उसके बाद जेल में डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालने से जनता का अपमान हुआ है। जनता इसका बदला अब 25 मई को मतदान कर लेगी। संकल्प सभा में शपथ के दौरान लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर प्रतीकात्मक तौर पर केंद्र सरकार की तानाशाही और अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। राय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के काम और नाम से भारतीय जनता पार्टी इतनी घबरा गई कि उन्हें मौजूदा सांसद का टिकट तक काटना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब भ्रष्ट लोगों की पार्टी बनकर रह गई है और प्रधानमंत्री मोदी की बुलेट ट्रेन पर सभी भ्रष्ट नेता सवार हो गए हैं। जनता के मन में बीजेपी के प्रति काफी रोष है, जिसका अंदाजा बीजेपी को भी है। यही वजह है कि उन्होंने 7 में से अपने 6 उम्मीदवारों को बदल दिया है।