भोपाल । अलग- अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश में रुक–रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। रविवार को ग्वालियर, दतिया, श्यौपुरकला, भिंड एवं मुरैना जिले में भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी वर्षा होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी गुजरात और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर पंजाब तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो राजस्थान के मध्य एवं पंजाब, हरियाणा से होकर गुजर रही है। पाकिस्तान पर दो पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बने हुए हैं। इन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिलने के कारण पूरे मध्य प्रदेश में रुक–रुककर वर्षा हो रही है। रविवार को ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन जिलों में कहीं–कहीं भारी वर्षा हो सकती है। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, दक्षिणी गुजरात और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के उत्तर–पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के आसार हैं। इस वजह से यह मध्य प्रवेश में भी प्रवेश कर सकता है। इस वजह से अभी तीन–चार दिन तक रुक–रुककर वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है। उधर शनिवार को सुबह साढ़े ठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में चार, रतलाम में तीन, धार में दो, गुना में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। इंदौर, उज्जैन, भोपाल में बूंदाबांदी हुई।