नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी इलाके से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बाप-बेटे ने खुद ही अपनी दुकान में चोरी की साजिश रची। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए दुकान और आसपास लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद करीब 48 घंटे में ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनकी बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, आरोपियों ने कहा कि दुकानदार बाप-बेटे ने ही अपनी दुकान में चोरी करवाई है। मामला 23 अक्टूबर का है। दिल्ली पुलिस की पीसीआर एक दुकानदार ने कॉल कर बताया कि उसके पिता मेघराज की मौजूदगी में उसकी दुकान से 8.5 लाख रुपये चुरा लिए गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को जानकारी देते हुए दुकानदार नवीन ने बताया कि एक चोर उनकी दुकान पर आया और 8.5 लाख रुपए से भरा बैग उठाकर ले गया। दुकानदार की शिकायत पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। इसकी बाद चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दुकान और आसपास लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी रूपयों से भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही तीनों आरोपियों की पहचान की गई। जांच में पता चला कि तीनों पेशेवर चोर है उनके खिलाफ कई अपाराधिक मामले दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात दुकानदार मेघराज और उनके बेटे नवीन ने अंजाम दिलवाया है इसके लिए नवीन ने उन्हें 4500 रुपए भी दिए है। पुलिस ने जब साजिश को अंजाम दिलवाने वाले दुकानदार बाप-बेटे से बात की तो सच निकलकर सामने आया उन्होंने बताया कि कर्जदारों के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने ये साजिश रजी थी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुकान मालिक मेघराज के खराब स्वास्थ्य की वजह से पुलिस ने उसे फर्जी चोरी के करवाने के आरोप में नोटिस जारी किया है।