हर्षिता ने संभव के साथ लिए फेरे– केजरीवाल की बेटी की ग्रेसफुल वेडिंग

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को सात जन्मों के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने संभव जैन के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में 7 फेरे लिए. इससे पहले 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य रस्में हुई थीं. इसमें लिमिटेड लोग ही शामिल हुए थे, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे थे.
हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की शादी के बाद अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम होगा. दोनों ने IIT में साथ में पढ़ाई की है. संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप शुरू किया था. शादी से पहले शंगरीला होटल में मेहंदी व अन्य रस्मों के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस भी किया.
भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ किया डांस
इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें केजरीवाल को पत्नी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटे के नाम पुलकित और बेटी का नाम हर्षिता है. केजरीवाल और सुनीता के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ डांस किया.
हर्षिता केजरीवाल के बारे खास बातें
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. 2014 में उन्होंने IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3 हजार 322वीं रैंक पाई और आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इस दौरान वो डिपार्टमेंट में तीसरे नंबर पर रहीं. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले.
पढ़ाई पूरी होने के बाद हर्षिता ने गुरुग्राम की एक कंपनी में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम किया. वो Basil Health कंपनी की को-फाउंडर हैं. अपने काम के साथ ही हर्षिता पिता की सियासत में उनके कदम से कदम मिलाकर चलती हुई भी देखी गई हैं. उन्होंने पार्टी के चुनाव कैंपेन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. 2020 के विधानसभा चुनावों में अपने पिता और पार्टी के लिए प्रचार किया था.