नई दिल्ली । दिल्ली में जल्द ही बसों में भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लागू होगा। दिल्ली सरकार की इसे दिसंबर तक बसों में शुरू कर देने की योजना है। अभी यह कार्ड मेट्रो में लागू हुआ है। आने वाले समय में लोग मेट्रो की तरह बसों में भी कार्ड से किराये का भुगतान कर सकेंगे। दिल्ली सरकार की योजना अभी केवल बसों में ही इसे लागू करने की है। ऑटो  और टैक्सी में अभी इसे नहीं किया जाएगा लागू। इन देानों सेवाओं में पहले चरण की सफलता के बाद इसे लागू किया जाएगा। दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की मिलाकर बसों की कुल संख्या 7700 से अधिक है। इसमें 800 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की बसों में प्रतिदिन औसतन 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं। कुल में करीब 35 प्रतिशत महिलाएं यात्रा करती हैं। टिकट तो इन्हें भी लेना अनिवार्य है। मगर इनके लिए टिकट नि:शुल्क है। अगर इन्हें अलग कर दें तो प्रतिदिन 25 लाख से अधिक लोग पैसा देकर टिकट खरीदते हैं। टिकट खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब बसों में भी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड शुरू किया जा रहा है। वैसे इससे पहले भी मेट्रो में चल रहे वन कार्ड को 2018 में दिल्ली सरकार की बसों में लांच किया गया था। उस समय इस कार्ड से भुगतान करने पर किराया में 10 प्रतिशत की छूट भी दी गई थी। मगर यह सेवा बंद है, क्योंकि यह कार्ड सफल नहीं रहा है। बसों में अब एनसीएमसी लागू करने की तैयारी है। इस कार्ड से देश में किसी भी जगह पार्किंग, टोल, मेट्रो, ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि का पेमेंट किया जा सकेगा। देश के किसी भी एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा। इसके साथ ही 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन या ओटीपी के किया जा सकेगा।