भोपाल । उज्जैन में महाकाल लोक के विस्तार की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। सरकार ने महाकाल लोक के आसपास बने मकानों को हटाने के लिए अवार्ड पारित कर दिया है। इस विस्तार के लिए लगभग 250 मकानों को अधिग्रहित किया जाएगा, जिसके मुआवजे की 66 करोड़ रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है।
महाकाल लोक बनाए जाने के बाद उज्जैन में यकायक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे लगी है और अब गृह नगर उज्जैन के ही मुख्यमंत्री बन जाने के बाद महाकाल मंदिर के विस्तार की दूसरे चरण की योजना को भी मंजूरी दे दी गई है। विस्तार के तहत 250 मकानों को अधिगृहित किया जाएगा। इसके लिए पहले ही मुआवजे के तौर पर 7 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। शेष 66 करोड़ 76 लाख की राशि भी जमा कर दी जाएगी। इस राशि से महाकाल समिति को 2.135 हेक्टर जमीन मिल जाएगी। जो राशि मंजूर की गई है वह राशि उन लोगों को बतौर मुआवजा दी जाएगी, जिनकी जमीन महाकाल लोक विस्तार के कारण अधिग्रहित की जा रही है।