नई दिल्ली। कार बनाने वाली स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी 700 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं। इस मॉडल की कीमत 13,99 लाख रुपये से शुरू होकर 23,99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। 
सभी एक्सयूवी 700 वेरिएंट में नया नेपोली ब्लैक एक्सटीरियर पेंट शेड मिलता है। वहीं एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट में ऑल-ब्लैक ग्रिल और अलॉय व्हील के साथ एक ब्लैक थीम दी गई है। इन दोनों वेरिएंट में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड विकल्प और इंटीरियर पर डार्क क्रोम फिनिश है। इसमें 83 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया गया है, जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो फ़र्मवेयर ओवर-द-एयर अपडेट के साथ आते हैं।
अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पहले के समान एक 2,0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और दूसरा 2,2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। केबिन में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, एयर वेंट और सेंट्रल कंसोल पर स्टाइलिश डार्क क्रोम फिनिश दिया है।