मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई राज्यों में आंधी, तूफान, भारी बारिश की संभावना
देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी से लोग बेहाल हैं. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को भी लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
राज्य में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है. वहीं,अब पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बदलते मौसम के चलते ये अलर्ट जारी किया गया. 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में आज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण ही मौसम में ये बदलाव हुआ है.