दिल्ली | महिला आईएएस अधिकारी को अनजान नंबर से फोन कर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आरोपी उससे विभाग की गोपनीय जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर उत्तरी जिला साइबर सेल ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

साइबर सेल को दी शिकायत में पीड़ित अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन चार सप्ताह से उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किया जा रहा है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उससे विभाग की सूचना लेने की कोशिश कर रहा है। मना करने पर आरोपी उसके साथ गाली-गलौज की और उसे धमकाया। आरोपी ने उसके व्हाट्स एप पर गलत मैसेज किए।

जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने खुद को बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि जिस सिम कार्ड से वह बात कर रहा है, उसे फर्जी दस्तावेजों की मदद से लिया है। इसलिए पुलिस भी उसकी तलाश नहीं कर सकती है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है।