नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल ने नीरज बवानिया और नवीन बाली गैंग के शूटर राहुल डबास को एक मुठभेड़ के बाद हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान शूटर राहुल डबास के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल, कारतूस और गाड़ी बरामद की है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी गंभीर है। पुलिस की क्राइम टीमें गैंगस्टर और उनके गुर्गों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस बीच नवीन बाली गैंग का सक्रिय बदमाश राहुल डबास का इनपुट दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली। नवीन बाली गैंग इस वक्त नीरज बवानिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। पुलिस को गैंग के शूटर राहुल डबास के किसी से मिलने आने की जानकारी मिली थी। मुखबिर ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि आरोपी राहुल पकड़े जाने के वक्त पुलिस टीम पर भी गोली चला सकता है। पुलिस टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मौके पर घेराबंदी की। राहुल को आता देख पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने टीम पर गोलियां चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाईं। दोनों तरफ से चली आधा दर्जन से ज्यादा गोलियों के बीच एक गोली राहुल के पैर में लग गई। राहुल के घायल होते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। मुठभेड़ के वक्त वह अपने किसी जानकार से मिलने जा रहा था। नीरज बवानिया गैंग के शूटर राहुल डबास के ऊपर आठ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हत्या के मामले में वह फरार था। बदमाश राहुल डबास हत्या के एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उसे कपड़ने के लिए जल्द ही 50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने वाली थी। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के समय राहुल अपने किसी जानकार से मिलने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।