नई दिल्ली । दिल्ली में पलूशन को मात देने की तैयारी शुरू हो गई है। आप सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहले सभी स्कूलों को बंद किया तो वहीं अब एनसीआर क्षेत्र से आने वाली कारों के एंट्री पर भी पाबंदी लगा दी है। मतलब परिवहन विभाग उन टैक्सियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने में सक्षम है जो दिल्ली में पंजीकृत नहीं हैं और एनसीआर क्षेत्र से आ रही हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली के कुछ वाहन ऐसे हैं जो सभी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। जी हां  आप सोच में पड़ जाएं उससे पहले हम आपको बता देते हैं। दिल्ली में चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार के फैसले से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनपर ऑड-ईवन नियम का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में चलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट देने का फैसला किया है। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट दी जाएगी और उन्हें सभी दिनों में चलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं ऑड-ईवन नियम का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टैक्सी एग्रीगेटर उबर ने बुधवार को एक बयान में बताया कि दिल्ली में उबर प्लेटफॉर्म पर सभी कारें सीएनजी या इलेक्ट्रिक हैं और साझा गतिशीलता से कम कारों में अधिक लोग आवाजाही कर सकते हैं। हालांकि, यह कहा कि उसे अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। दिल्ली में 1.12 लाख पंजीकृत टैक्सियां (कैब एग्रीगेटर और काली-पीली टैक्सियों सहित) हैं। इनमें से, लगभग 30,000-35,000 शहर की सड़कों पर किसी भी दिन चलती हैं। हालांकि, बाहरी राजधानी से आए टैक्सियों के शामिल होने से चलने वाली टैक्सियों की कुल संख्या बढ़कर 60,000-65,000 हो जाती है।