खरगोन ।   खरगोन जिले में भी मंगलवार को भगवान हनुमान जी का प्रकटोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। जिले भर में सुबह छह बजते ही भगवान सूर्यनारायण की पहली किरण के साथ तमाम मंदिरों से मंगल को जन्मे मंगल ही करते... मंगलमय भगवान जय हनुमान, जियो केसरी के लाल, मनोजवं मारुततुल्य वेगं..., जैसे भजनों और जयकारों की गूंज सुनाई दे  रही थी। 


खरगोन नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी अपने इष्ट के प्रकटोत्सव के मौके पर हर कोई ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर पहुंचकर श्री बाल हनुमान की एक झलक पाने को आतुर दिखा। मंदिरों में एक दिन पूर्व से शुरू हुआ अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, अभिषेक, हवन, पूजन, अर्चन आदि का दौर रातभर चलता रहा। श्री हनुमान जन्मदिन मंगलवार के दिन ही जयंती महोत्सव का संयोग होने से श्रद्धालुओं का उत्साह और अधिक बढ़ गया। सुबह छह बजे से ही पालना झुलाकर हनुमानजी का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इसके बाद सुबह 11 बजे से शुरू हुआ भंडारों का दौर भी दिनभर जारी रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की है। इसके साथ ही श्री हनुमान जयंती को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से शृंगारित किया गया था।