प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी कुछ देर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ करेंगे।रैली स्थल इंदिरा स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अनुराग ने पीएम मोदी को मां चिंतपूर्णी की चुनरी और चित्र भेंट किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं। ट्रेन का सपना पहाड़ के लोगों के लिए सपने की तरह ही था। ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस का आज आगाज हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत का विश्वास है। जहां 70 साल में किसी ने नहीं देखा, वहां के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने चौथी ट्रेन चलाई। वंदे भारत ट्रेन एक विश्वास है। यह बदलते भारत का विश्वास है। जो सोचा भी नहीं, उससे बढ़कर दिया। भानुपल्ली से बिलासपुर रेललाइन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तेजी से काम हो रहा है। कांग्रेस ने औद्योगिक पैकेज छीना। मोदी सरकार ने इसे वापस दिलाया। हिमाचल को 30 हज़ार नौकरी दिलाने जा रहा बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क भी मोदी सरकार ने दिया। इस वीरभूमि की बहुत बड़ी मांग वन रैंक वन पेंशन की मांग को भी पूरा किया। एम्स, ट्रिपल आईटी पीएम मोदी ने दिया।