युवती को ब्लैकमेल करने वालों को पुलिस ने दबोचा
हरदोई । पहले सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती और फिर बहला-फुसलाकर अश्लील तस्वीरें लीं। बाद में तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर साढ़े 10 लाख रुपये ऐंठ लिये। युवती को ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों को रोहिणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरदोई (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला एक आरोपित होटल का मैनेजर है। दूसरा दिल्ली के भलस्वा का रहने वाला है और कैश कलेक्शन एजेंट है। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसने 2-3 साल पहले इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी। इसके बाद आरोपित ने उसे बहला-फुसला लिया और उसकी अश्लील तस्वीरें ले लीं। इसके बाद, उसने सोशल मीडिया पर तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे साढ़े 10 लाख रुपये वसूल लिये। डॉ. सिद्धू ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपित की पहचान सौरव निवासी भलस्वा डेयरी और मनीष निवासी खैरुद्दीनपुर हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।इसके बाद छापेमारी कर दोनों आरोपित को उनके आवास से पकड़ लिया गया।पूछताछ के दौरान सौरव ने खुलासा किया कि उसने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी और पीड़ित लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। लड़कियों का भरोसा बनाने के बाद वह उनकी अश्लील तस्वीरें ले लेता था। इसके बाद वह उनकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उसने शिकायतकर्ता युवती से साढ़े 10 लाख रुपये वसूले हैं। उसे अपने बैंक खाते के साथ-साथ अपने सहयोगी के बैंक खाते में भी उगाही की गई धनराशि प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। मोबाइल फोन का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसके मोबाइल फोन में ऐसी करीब सैकड़ों तस्वीरें हैं. उसके मोबाइल फोन में ऐसी तस्वीरों के अलावा कई लड़कियों की आईडी भी मिली हैं।