दिल्ली में कल से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली और नोएडा में बुधवार से सभी प्राइमरी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है। वहीं, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण में लगाए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर की हवा में सोमवार को सुधार दिखा। हालांकि, लगातार चौथे दिन यह बेहद खराब की स्थिति में बनी रही। दिल्ली में सोमवार को औसत एक्यूआई 343 रहा। दिल्ली की सीमा में अब ट्रकों का प्रवेश संभव होगा। सरकार ने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश वापस ले लिया है। इसके अलावा निजी निर्माण को छोड़ दूसरी निर्माण गतिविधियां चालू हो जाएंगी। हालांकि, अब भी दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों के सड़कों पर उतरने की इजाजत नहीं होगी।