लंदन । खेतिहर मजदूरों एवं भारी-भरकम मशीनों की जगह अब रोबोट लेंगे। ब्रिटेन की ब्रिटिश स्टार्टअप स्मॉल रोबोट ने खेती के लिए 3 रोबोट तैयार किए हैं। इनके नाम टाम, डिक और हैरी रखे गए हैं। यह रोबोट केमिकल और भारी मशीनरी, खेतिहर मजदूरों की कमी को पूरा करेंगे। खेत में खरपतवार से छुटकारा दिलाएंगे। यह रोबोट 1 दिन में 20 हेक्टेयर लगभग 39 एकड़ जमीन पर बारी-बारी से सारा काम करेंगे। 
डिक नामक रोबोट खरपतवार को हटाने का काम करता है। रोबोट हैरी खरपतवार से मुक्त जमीन पर बीज की बुवाई का काम करता है। कंपनी ने हाल ही में टाम नाम के रोवेट को लांच किया है। यह पहला कमर्शियल रोबोट होगा। अभी यह सभी रोबोट प्रोटोटाइप के रूप में टेस्टिंग के रूप में काम कर रहे हैं। जल्द ही इन्हें बड़े स्तर पर खेती के काम में उपयोग में लाया जाएगा। 
कंपनी का कहना है कि इससे 40 फ़ीसदी तक खेती की लागत घटेगी। 90 फ़ीसदी तक केमिकल का इस्तेमाल कम होगा। तीनों रोबोट का एक हेक्टेयर का खर्च 47150 रुपए भारतीय मुद्रा में होगा।