रन के दौरान कई रूट डायवर्ट हुए

5 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल
 

भोपाल । राजधानी में रविवार को रन भोपाल रन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शामिल युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान शहर के कई रूट डायवर्ट कर दिए थे। शहर के सबसे बड़े इवेंट रन भोपाल रन के पर सुबह 5 बजे से ही टीटी नगर स्टेडियम में प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था। सुबह 6 बजे से शुरू हुई दौड़ 9 बजे बाद तक चली। जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

रविवार सुबह टीटी नगर स्टेडियम में करीब 5 हजार से अधिक लोग रन भोपाल रन में शामिल हुए। इस दौरान रोशनपुरा से पॉलीटेक्निक चौराहा रेतघाट वीआईअपी रोड आदि पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रशासन द्वारा पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई थी। युवा सबसे पहले म्युजिक की धुन पर थिरके इसके बाद एक साथ दौड़ते हुए निकले तो लोग देखते रह गए।

-5 और 10 किलोमीटर की दौड़ का रहा आयोजन
पहली दौड़ 10 किमी की हुई जो सुबह साढ़े बजे से टीटी नगर स्टेडियम से प्रारम्भ हुई जो मेन गेट कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस रंगमहल पलाश होटल बाणगंगा चौराहा पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा किलोल पार्क तिराहा रेतघाट से होते हुए कर्बला पंप हाउस पहुंचकर यू-टर्न लेकर रेतघाट किलोल पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा बाणगंगा रोशनपुरा चौराहा रंगमहल चौराहा थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।
द्वितीय दौड़ 5 किलाेमीटर की सुबह सात बजे से टीटी नगर स्टेडियम से ही शुरू हुुुई। यह दौड़ मेन गेट कम्युनिटी हाल पोस्ट आफिस रंगमहल टाकीज पलाश होटल बाणगंगा चौराहा पोलिटेक्निक कालेज चौराहा होते हुए किलोल पार्क तिराहा पहुंची। वहां से यू-टर्न लेकर किलोल पार्क पोलिटेक्निक चौराहा बाणगंगा रोशनपुरा चौराहा रंगमहल चौराहा थाना तात्या टाेपे नगर चौराहा होकर तात्या टाेपे नगर स्टेडियम पर समाप्त हुुुई।