नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित  ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी बयान बहुत देते हैं। उन्होंने राहुल गांधी  लड़ने की चुनौती पेश की है। मैं, उनसे कहता हूं, वो कहीं और से चुनाव लड़के दिखाएं, पता चल जाएगा उनकी हैसियत क्या है? दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अपने बयान में कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जी से कहूंगा की आप कहीं और से चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें पता चल जाएगा की उनकी क्या हैसियत है। ओवैसी को किसी ऐसी सीट से लड़ना चाहिए जो मुस्लिम बाहुल्य न हो। इससे आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की स्वीकार्यता देशभर में है। यह असदुद्दीन ओवैसी को सोचना चाहिए की उनकी देश भर में कितनी स्वीकार्यता है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक दिन पहले राहुल गांधी के सामने चुनौती पेश करते हुए कहा था कि वे आये दिन बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। मैं, उनसे कहता हूं कि वे वायनाड के बदले हैदराबाद के सियासी मैदान में आएं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें। कांग्रेस के लोग आपको बहुत कुछ कहेंगे, कुछ भी हो, मैं तैयार हूं। ओवैसी ने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।