नई दिल्ली । सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर जेल में जबरन वसूली का आरोप लगाया था। इससे करोड़ों रुपए के उगाही मामले का कथित तौर पर खुलासा हुआ। अब सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उन आरोपों की जांच के लिए सहमति मांगी है। इस बीच चंद्रशेखर ने अपनी एक फ्रेश चिट्ठी में सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जबरन वसूली मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सहमति मांगी है। मंत्री सत्येंद्र जैन पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार के साथ मिलकर ठग सुकेश चन्द्रशेखर सहित कई “हाई-प्रोफाइल कैदियों” से बड़ी रकम वसूलने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। बदले में उन्हें अधिकार क्षेत्र के तहत जेलों के भीतर सुरक्षा दी की गई थी। सीबीआई ने उपराज्यपाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि इस संबंध में एजेंसी को कुछ अहम जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि जैन ने कथित तौर पर “2018-21 के बीच सीधे या अपने सहयोगियों के जरिए कई किश्तों में महाठग सुकेश चन्द्रशेखर से संरक्षण राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही की।” ऐसा कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि ठग जेल में शांतिपूर्ण और आरामदायक जीवन जी सके। इस बीच सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखी है। पता चला कि नई चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किय कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदियों दोनों मिलकर जेल में समानांतर सिस्टम चला रहे हैं। सत्येन्द्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में मई 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं।