हार्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर परमजीत सिंह गुरूदत्त ने किसान से सब्सिडी की राशि का 50 प्रतिशत मांग रहा था। पीड़ित किसान ने अपने मोबाइल से अफसर को रिश्वत मांगते हुए वीडियो रिकार्ड कर लिया। वीडियो के आधार पर एसीबी में शिकायत कर दी। जांच के बाद एसीबी की टीम ने उद्यानिकी विभाग के सीनियर हार्टिकल्चर अफसर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(1) (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी पंकज चन्द्रा ने बताया कि ACB की टीम ने शुक्रवार को रायपुर के उद्यानिकी विभाग में छापा मारकर घूसखोर वरिष्ठ हार्टिकल्चर ऑफिसर परमजीत सिंह गुरुदत्त को गिरफ्तार किया है। परमजीत सिंह गुरूदत्त एक किसान से रुपये की डिमांड कर रहा था। किसान ने हाई वैल्यू टमाटर का उत्पादन करने राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्सिडी के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था। सब्सिडी दिलाने के एवज में परमजीत सिंह कुल सब्सिडी राशि का 50 प्रतिशत रिश्वत के तौर पर मांग रहा था।  इसका ऑडियो और वीडियो किसान ने ACB को दिया। वीडियो के आधार पर एसीबी में शिकायत कर दी। किसान ने एसीबी रायपुर से संपर्क किया गया, जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत की गोपनीय तरीके से जांच कराई।  जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने उद्यानिकी विभाग के सीनियर हार्टिकल्चर अफसर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(1) (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।