भोपाल । दीपावली के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सहालग की तैयारी व्यापारियों द्वारा की जा रही है। अगले सप्ताह, यानी 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शादियां शुरू हो जाएंगी। चूंकि नवंबर एवं दिसंबर माह में शादियों के करीब 9 एवं खरीदारी व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभकारी माने जाने वाले 23 सर्वार्थ सिद्धी योग पड़ रहे हैं।
देवउठनी एकादशी के बाद कम तिथियों में अधिक शादियां होने के चलते मैरिज गार्डन, होटल एवं बैंकट हॉल की तेजी से बुकिंग होना शुरू हो गई है। लोग पूरी छमता के साथ बैंड-बाजों की बुकिंग कर रहे हैं, अधिक लोगों के लिए खाना बनवाने के ऑर्डर दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अब सहालग के कारण विशेष तैयारी कर रहा है।
हर सेक्टर में बढ़ेगा शादियों के कारण व्यापार
चूंकि इस साल बिना रोकटोक के शादियां होंगी, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना है। इस कारण शहर के मैरिज गार्डन, होटल की बुकिंग तेज हो गई है। वहीं लोग पूरी क्षमता के साथ बैंड बुक करा रहे हैं। करीब 20 हजार से 40 हजार रुपए में औसतन बैंड की बुकिंग होती है। जिसमें घोड़ा समेत 12 से 20 सदस्यीय बैंड-बाजे-तोरई आदि उपलब्ध कराते हैं। सराफा मेंशादियों के ऑर्डर आना शुरू हो चुका है। इस साल बीते दो साल के मुकाबले व्यापार अच्छा रहने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में लोग सामान की बुकिंग कराकर ऑफर का फायदा उठा रहे हैं। शादियों के लिए ऑटोमोबाइल के शो रूम में बुकिंग तेज हो गई है। शादी की तारीख तक आसानी से कार उपलब्ध हो जाए, वेटिंग का झंझट न रहे, इसलिए लोग किसी प्रकार का जोखिम नहीं ले रहे।
मांगलिक कार्यों के मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद बहुत कम मुहूर्त हैं। नवंबर में 21, 24, 25, 27 तारीख को बहुत अधिक शादियां होंगी। वहीं दिसंबर में 2, 7, 8, 9, 14 तारीख को शुभ विवाह मुहूर्त है। वहीं जनवरी 2023 में 15, 18, 25, 26, 27, 30, 31, फरवरी में 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22, 23 एवं 28 को सबसे अधिक शादियां होंगी। मार्च में 6, 9, 11, 13 तारीख तक शादियों के मुहूर्त हैं।
नवंबर में 11 एवं दिसंबर में 13 सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे है।