श्रेयस अय्यर को इंग्‍लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्‍ट मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। अय्यर शुरुआती दो टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा थे, लेकिन सीरीज के बचे हुए तीन टेस्‍ट के लिए उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर पीठ दर्द की समस्‍या से जूझ रहे हैं। मगर उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई की तरफ से संकेत मिले हैं कि अय्यर के बाहर होने का प्रमुख कारण खराब फॉर्म हैं। 29 साल के बल्‍लेबाज ने पिछली 11 टेस्‍ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है।श्रेयस अय्यर को इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्‍ट में विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर भेजा गया, लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। श्रेयस अय्यर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टेस्‍ट की चार पारियों में 104 रन बनाए हैं। वहीं, अगर अय्यर के टेस्‍ट करियर पर गौर करें तो उन्‍होंने 14 टेस्‍ट में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 811 रन बनाए हैं।