केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में कल बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत चार अन्य कांग्रेस नेताओं से पूछताछ हो सकती है।

चार अन्य में माने सतीश, नवीन, शिवा शंकर और असमा तस्लीम शामिल हैं। सभी पांचों को बुधवार सुबह 10.30 बजे द्वारका स्थित स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन के मुख्यालय में बुलाया गया है।

इन्होंने 27 अप्रैल को फेक वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया था। इसलिए इन्हें वो इलेक्ट्रोनिक गजट भी लेकर आने को कहा गया है जिससे इन्होंने पोस्ट किया था। पुलिस इनसे यह जानने की कोशिश करेगी कि इनके पास वह वीडियो कहां से आया था। उसके आधार पर पुलिस वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार करेगी।

पुलिस को शक है कि कांग्रेस के आईटी सेल के किसी ने फेक वीडियो बनाया है। डीसीपी हेमंत तिवारी का कहना है कि अगर सीएम और अन्य चार कल जांच में शामिल होने नहीं आयेंगे तब दोबारा इन्हें समन भेजा जाएगा। फेक वीडियो मामले में असम पुलिस ने रीतम सिंह नाम के जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसके खिलाफ असम पुलिस की कारवाई करेगी।