नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के लिए आने वाला सप्ताह काफी जहरीला रहने वाला है। जहरीला इसलिए क्योंकि पंजाब और हरियाणा की तरफ से आ रहे धुआं के कारण राजधानीवासियों का दम घुटने वाला है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की तस्वीरों को देखकर रूह कांप रही है। पिछले चार दिनों से दिल्ली की हवा खराब है। पिछले कुछ वक्त से दिल्ली-एनसीआर की हवा में दुर्गंध आम हो गई है। इस मौसम के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र के एयर क्वॉलिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की माने तो शुक्रवार को भी राजधानी की हवा खराब रहेगी वहीं उसके अगले दो दिन बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब कैटिगरी में पहुंच जाएगी। गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 256 था। पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली का जहरीला धुआं दिल्ली की तरफ कूच कर चुका है। माना जा रहा है कि राजधानी में आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने वाला है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय राजधानी में रेड लाइट ऑन, गड्डी ऑफ अभियान चलाया है। पेट्रोलियम कंजरवेशन रिसर्च एसोसिएशन के एक सर्वे के अनुसार अगर रेड लाइट पर गाड़ियों के इंजन ऑफ रखे जाएं तो प्रदूषण का स्तर 15-20 तक घट सकता है। सरकार ने भी कहा कि वह कोशिश कर रही है कि ज्यादा गाड़ी वाले इलाकों में पलूशन को कम किया जाए। हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने आरोप लगाया है कि पंजाब में हरियाणा की तुलना में ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को कम किया ग या है। उन्होंने राष्ट्रीय एजेंसियों को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि वो कोई डेटा राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं करा रही हैं।