यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरू में फिल्म की हालत पतली नजर आ रही थी वहीं अब यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाना शुरू किया है। रिलीज वाले दिन सिर्फ 5 करोड़ 9 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और 25 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ आर्टिकल 370 का दूसरे दिन का कलेक्शन 7 करोड़ 4 लाख रुपये रहा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का अभी तक का कुल कलेक्शन 22 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है। बता दें कि फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा था। ऐसे में यह फिल्म सिर्फ 3 दिनों में अपनी लागत निकालकर अब प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है।

आर्टिकल 370 का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 25 लाख रुपये

उधर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म का बिजनेस काफी मोनोटोनस रहा है। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि शायद दूसरे दिन कमाई में ग्रोथ देखने मिलेगी लेकिन बिजनेस 50 प्रतिशत कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए और रविवार को इसने 2 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए। फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी सुस्त रहा है। रिव्यू और रेटिंग्स की बात करें तो जहां विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक को आईएमडीबी पर 6.7 रेटिंग मिली है वहीं यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को 10 में से 7.3 रेटिंग दर्शकों ने दी है। दोनों की फिल्मों में जोरदार एक्शन आपको देखने मिलेगा लेकिन एक फिल्म की कहानी जहां सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ एक फिल्म है जो कोर फिक्शन है।