'देश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो फीसदी रैंडम टेस्टिंग शुरू....
ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में शाम चार बजे गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुये । उन्होंने कहा, सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले कि जनहित में सोच विचार कर हम लोगों को कदम उठाना चाहिए। हम ऐसी कोई भी गलती न करें, जिससे यह संक्रमण देश मे पैर पसार सके। सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उस गाइडलाइन का हम सभी को पालन करना है। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है।
वहीं, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को पूरे देश में स्वशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सिंधिया परिवार का अटल जी के प्रति लगाव रहा है, उनके दिखाए हुए पथ पर हम चलेंगे। स्वशासन के पथ पर चलकर ग्वालियर में विकास और प्रगति का नया आयाम लिखा है। अटल जी की याद में आज गौरव दिवस ग्वालियर में मनाया जा रहा है। ग्वालियर में जन्मे युग पुरुष ने भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान छोड़ी है।