इंदौर, बिजली विभाग साल भर मेंटेनेंस करता है मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल कर दी जाती है । तेज हवा और बारिश में कल 6 घंटे तक बिजली गुल रही शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच दो हजार जगह बिजली गुल होने की शिकायतें आई । कहीं डगाल तार पर गिरे तो कहीं पूरा पेड़ । कई जगह नगर निगम की मदद लेना पडी । पेड़ काटकर हटाए गए तब तार कसे जा सके दो घंटे में बिजली चालू कर दी गई । कुछ जगहों पर काम ज्यादा था वहां समय लगा । विश्वकर्मा नगर, ग्रेटर कैलाश, वैशाली नगर, मैकेनिक नगर, दशहरा मैदान के पास तार पर डगाले और पेड़ गिरने के कारण ज्यादा परेशानी हुई सिरपुर, सहयोग नगर, केशव नगर, रानी पैलेस, ग्रीन पार्क की कॉलोनियों में शाम से देर रात तक बिजली गुल होने से रहवासियों को परेशान होना पड़ा । पश्चिम क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा । एक तो गर्मी ऊपर से मच्छर रहवासी बिजली कंपनी को कोसते रहे । शिकायत करने वाले अफसर का यही जवाब था कि फाल्ट ढूंढ रहे हैं । अभी तो बेमौसम पानी बरसा है जब बारिश शुरू होगी तब क्या होगा अंधेरे में मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़े किए गए चाहे जब बिजली काट दी जाती है और कहा जाता है मेंटेनेंस चल रहा है ।