विजय मर्चेंट ट्राफी: पहले मैच में मध्यप्रदेश ने उड़ीसा को 170रनों से हराया
*कप्तान मनल चौहान ने सर्वाधिक नौ विकेट झटके, आर्यन कुशवाह शतक से चूके *
* 6 दिसम्बर को महाराष्ट्र से दूसरा मैच *
विजय मत ब्यूरो, गुजरात। BCCI की विजय मर्चेंट ( vijay Marchent) अंडर 16 मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने पहले मैच से जीत का शंखनाद किया है। सूरत (गुजरात) मे चल रहे टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने उड़ीसा को 170 रनों से हराया। इस जीत में कप्तान मनल चौहान की फ़िरकी का जलवा मैच की दोनो ही पारियों में देखने को मिला। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पहली पारी में उड़ीसा को 108 रनों पर समेटने के बाद मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 135 रनो की बढ़त लेते हुए शनिवार को अपनी पारी 7 विकेट खोकर 201 रनो पर घोषित कर दी। पहली पारी में 74 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज आर्यन कुशवाहा का बल्ला दूसरी पारी में भी बोला। लेकिन शतक से महज 10 रनो से रह गए। उन्होंने 90 रन बनाए। और तुफ़ैल अहमद की गेंद पर आउट हो गए। पहली पारी में अर्धशतक ( 44) न बना सके हर्षित यादव ने शनिवार को 55 रन बनाए। शौर्य पचौरी ने 44 रन टीम के लिए जोड़े। पहली पारी में 63 रन बनाने वाले मनल चौहान आज जल्दी आउट हो गए। लेकिन गेंदबाजी में अपना जलवा फिर दिखाते हुए टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। 201 रन और पहली पारी में मिली 135 रनो की बढ़त से मध्यप्रदेश ने उड़ीसा के सामने 336 रनो का लक्ष्य रखा लेकिन मध्यप्रदेश के गेंदबाजों मनल, अयाम सरदाना ने उड़ीसा के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। दूसरी पारी में उड़ीसा के कप्तान सम्प्रीत पटेल (62 रन) को छोड़कर किसी ने कुछ खास रन नहीं बनाए। सईद तुफ़ैल अहमद ने 24, सुभाष मलिक और सममित केबेजा ने 18-18 रन जोड़े। प्रियांशू मोहन्ती ने 14 रन बनाए। उड़ीसा की पूरी टीम 164 रनो पर आल आउट हो गई। मनल चौहान ने पांच, आदित्य भंडारी दो, अयाम सरदाना और अक्षत सोलंकी ने एक-एक विकेट लिया। दोनो पारियों में मप्र कप्तान मनल चौहान ने 9 विकेट लिए। मध्यप्रदेश अपना अगला मैच महाराष्ट्र के खिलाफ 6 दिसम्बर को खेलेगा।
इससे पहले मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। जिसमे आर्यन कुशवाहा ने 74, मनल ने 63, हर्षित यादव 44 और प्रतीक शुक्ला ने 21 व आदित्य भंडारी ने 13 रन बनाए। उड़ीसा की ओर से प्रियांशू मोहन्ती ने तीन, जगदीश मोहपात्रा दो, सईद तुफ़ैल और सममित बेजा ने दो-दो विकेट लिए।
सबसे बड़ी जीत बड़ौदा के नाम-
पहले मैच में बड़ौदा की टीम ने नागालैंड को एक पारी और 522 रनो से हराया।
ये टीमें जीतीं पहला मैच-
बड़ौदा, मुम्बई, महाराष्ट्र, बिहार, असम, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली,सौराष्ट्र, झारखंड।