विजय मर्चेंट ट्राफी : मप्र को मिली 135 रनों की बढ़त,उड़ीसा 108 पर ढेर
विजय मर्चेंट ट्राफी: कप्तान मनल चौहान ने 4 और अयाम सरदाना ने मध्यप्रदेश को दिलाई मजबूत बढ़त,मप्र की बैटिंग शुरू
विजय मत ब्यूरो, सूरत/गुजरात । बीसीसीआई की विजय मर्चेंट अंडर 16 मल्टीडेज क्रिकेट ट्राफी में मध्यप्रदेश की घातक गेंदबाजी ने उड़ीसा को 108 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी में 63 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान मनल चौहान ने उम्दा गेंदबाजी कर टीम को 4 सफलताएं दिलाईं। अयाम सरदाना ने भी 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर उड़ीसा की कमर तोड़ दी। और इस तरह मध्यप्रदेश ने समाचार लिखे जाने तक 135 रनो की लीड ले ली है। मप्र की बैटिंग शुरू हो गई है।
इससे पूर्व मध्यप्रदेश की टीम ने 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान मनल चौहान ने 63, हर्षित यादव ने 44 , आर्यन कुशवाहा 78 और प्रतीक शुक्ला ने 21 रन बनाए। शुक्रवार को पहले ओवर की महज 4 गेंदो पर मप्र ने नौवां और दसवां विकेट गवां दिया। उसके बाद उड़ीसा की पारी शुरू हुई है। विजय मर्चेंट मल्टीडेज टूर्नामेंट है जिसमें लगभग विभिन्न राज्यों की 32 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।