नई दिल्ली । अगर आप लालकिला, कुतुबमीनार सहित दिल्ली के अन्य स्मारकों को फ्री में देखना चाहते हैं तो 18 अप्रैल घर से स्मारकों के लिए निकल लें। आज विश्व धरोहर दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने टिकट वाले स्मारकों में प्रवेश निशुल्क कर दिया है। सा जनता को धरोहर के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है। दिल्ली में 11 स्मारकों में टिकट लगता है। जिसमें कुतुबमीनार, लालकिला, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला, सफदरजंग का मकबरा, तुगलकाबाद का किला, फिरोजशाह कोटला स्मारक, जंतर मंतर व हौजखास स्मारक परिसर आदि मुख्यरूप से शामिल हैं। वैसे लोगों के लिए ज्यादातर आकर्षण का केंद्र यही स्मारक रहते हैं। कई बार लोग टिकट के कारण भी नहीं जा पाते हैं तो ऐसे लोगों के लिए आज मौका है। बता दें कि यूनेस्को द्वारा प्रति वर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1964 में इसकी शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण करना है। एएसआई द्वारा प्रतिवर्ष विश्व धरोहर दिवस पर स्मारकों में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है।