पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 22 मई यानी आज से ही होना है। पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में होना है। पाकिस्तान टीम ने हाल ही में आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की। अब पाकिस्तान की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखा चाहेगी।

वहीं, दूसरी तरफ मौजूदा आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने के लिए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

इंग्लैंड टीम को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की लंबे समय बाद वापसी से काफी मजबूती मिलेगी। वहीं, फैंस की निगाहें हैरी ब्रूक और डेविड मलान पर होगी, जो बल्ले से धांसू प्रदर्शन कर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को धराशायी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और किस तरह फैंस भारत में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का लाइव मैच देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा ENG vs PAK का पहला टी20I मैच?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का पहला टी20I मैच 22 मई को खेला जाना है।

कहां खेला जाएगा ENG vs PAK 1st T20I?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का पहला टी20I मैच 22 मई को हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाना है।

कितने बजे से खेला जाएगा ENG vs PAK 1st T20I मैच?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का पहला टी20I मैच भारतीय समयानुसार रात के 11 बजे से खेला जाना है।

जानिए ENG vs PAK 1st T20I का पूरा शेड्यूल?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज है, जिसका पहला मैच 22 मई, दूसरा मैच- 25 मई, तीसरा मैच- 28 मई और चौथा मैच- 30 मई को खेला जाना है।

किस चैनल पर देख सकते हैं ENG vs PAK 1st T20I का लाइव टेलीकास्ट?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का पहला टी20I मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में आप नहीं देख पाएंगे।

कैसे देख सकते हैं ENG vs PAK 1st T20I की लाइव स्ट्रीमिंग?

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के पहले टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की स्क्वाड

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रीस टोप्ली और मार्क वुड

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), साइम अयूब, फखर जमान, इरफान खान, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वासिम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस राउफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हसन अली, सलमान अली अगा