गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पालतू कुत्ते के काटने से 14 साल के मासूम बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बच्चे के परिवार वाले उसे लेकर कई अस्पतालों में गए, लेकिन हर जगह से निराशा हाथ लगी। परिजनों ने बच्चे को आयुर्वेदिक डॉक्टर तक को दिखाया, लेकिन आयुर्वेदिक डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए। अंत में बच्चे ने एंबुलेंस में पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। बच्चे को अपनी गोद में तड़प-तड़प कर मरता देख पिता चीख-चीख कर रोने लगा। मृतक बच्चे के परिजनों ने मांग की कि जिस महिला के पालतू कुत्ते ने उनके मासूम बच्चे को काटा है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में याकूब अपने परिवार सहित रहता है। याकूब मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका बेटा शावेज, जो कक्षा आठ का विद्यार्थी है बीते एक सितंबर से अजीबो-गरीब हरकत कर रहा था। शावेज को पानी देखने से ही डर लगने लगा था। शावेज ने खाना-पीना तक बंद भी कर दिया था और इसके साथ ही शावेज कभी-कभी कुत्ते के भौंकने जैसी आवाज भी निकलने लगा। शावेज की हालत देख परिवार वालों ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि कुछ समय पहले किसी कुत्ते ने उसे काटा था। कुत्ते के काटने का इन्फेक्शन उसके पूरे शरीर में फैल गया था, जिस कारण वह अजीबो-गरीब हरकत कर रहा था। परिवार वालों ने शावेज से जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाली आंटी के कुत्ते ने उसे काट लिया था। घर वाले डाटेंगे-पीटेंगे इस डर के कारण उसने कुत्ते के द्वारा काटे जाने की बात किसी को नहीं बताई।