नई ‎दिल्ली । भारतीय एडटेक स्टार्टअप बैजूस की मु‎श्किलें बढ़ती ही जा रही है। भारी दिक्कतों से जूझ रही बैजूस के कर्मचा‎रियों को पिछले महीने जनवरी का वेतन अब तक नहीं ‎मिला है। सूत्रों के अनुसार लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच कर्मचा‎रियों को वेतन नहीं ‎मिला है जबकि बैजूस ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में वेतन आ जाएगा। कंपनी ने कर्मचा‎रियों को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर का वेतन 2 जनवरी को आएगा और जनवरी का 1 फरवरी को। हालांकि 1 फरवरी भी बीत गया और कर्मचा‎रियों को वेतन अब तक नहीं ‎मिला है। इस मामले में बैजूस से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बैजूस के अमेरिकी यूनिट ने डेलावेयर की अमेरिकी अदालत में चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स के लिए अप्लाई किया है। इस यूनिट पर 1 अरब से लेकर 10 अरब डॉलर तक की देनदारियों होने की बात कही गई है। अदालत में दायर याचिका के अनुसार बैजूस की अल्फा यूनिट ने अपने एसेट्स 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट किए हैं। अनुमानित लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच दिखाई गई है।