इंदौर ।   विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सभी कर्मचारियों को मतगणना के एक घंटा पहले पहुंचना होगा। करीब दस घंटे तक चलने वाली मतगणना के दौरान मतगणना कर्मी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तंबाकू और धूमपान से भी दूर रहना हाेगा। मतगणना कक्ष में दोनों वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है। इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों के मतों की गणना की जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम साेमवार को आयोजित किया गया। होलकर साइंस कालेज के 10 कमरों में प्रशिक्षण का पहला चरण संपन्न हुआ। एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और पोस्टल बैलेट की गिनती का दायित्व सौंपा जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर इलैया राजा टी ने मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा-निर्देशों और नियमों की जानकारी भी गई।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को एक घंटा पहले नेहरू स्टेडिमय पहुंचना होगा। मतगणना कर्मियों को रेण्डमाइजेशन के बाद टेबल का आवंटन किया जाएगा। अंतिम समय पर ही कर्मचारियों को ज्ञात होगा कि किस विधानसभा की कौनसी टेबल पर मतों की गणना करनी है। सभी टेबलों पर होने वाले मतों की गणना की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी होगी।