जयपुर । मानवेन्द्र सिंह जसोल इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं सियासी जानकारों की माने तो मानवेन्द्र सिंह जसोल की जल्द ही घर वापसी हो सकती है। पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते है शीघ्र ही बीजेपी की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा राजसमंद सीट से मानवेन्द्र सिंह जसोल को टिकट दे सकती है। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दो बार मानवेन्द्र सिंह के साथ मुलाकात की. जिसके बाद इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है कि मानवेंद्र सिंह को बीजेपी टिकट दे सकती है. बीजेपी सूत्रों की माने तो मानवेन्द्र सिंह की बीजेपी की बड़े नेताओं के साथ बातचीत जारी है. हालांकि मानवेन्द्र सिंह ने बीजेपी में शामिल होने को लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मानवेंद्र सिंह जसोल बीजेपी के टिकट पर सांसद और विधायक रह चुके हैं. वह बीजेपी के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. मानवेंद्र सिंह ने विधायक रहते हुए वर्ष 2018 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने झालरापाटन से वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. जिसमें उनकी हार हुई थी।