इंदौर ।   मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार विधानसभा-2 से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश मेंदोला एक लाख सात हजार से ज्यादा वोटों से जीत कर आए हैं. तीन राज्यों में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले विधायक बनने के बाद अब मेंदोला चर्चा में आ गए हैं. रमेश मेंदोला की ख्याती देख लोग उनके नाम से एक फर्जी फोटो भी वायरल कर रहे हैं. इस फोटो में रमेश मेंदोला को एक तख्ती हाथ में लेकर दिखाया गया है, जिसमें मेंदोला को गृह और परिवहन मंत्री की नेम प्लेट पकड़े दिखाया गया है. अब इस मामले में रमेश मेंदोला ने इंदौर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर एक शिकायत की है, जिसमें उन्होनें लिखा है कि इस पोस्ट को लेकर पुलिस जांच करे और आरोपी को पकड़े. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार बीजेपी को भारी बहुमत मिला और पार्टी 164 सीटों की प्रचंड जीत लेकर प्रदेश में फिर से सरकार बना रही है. इस बार बीजेपी के सभी उम्मीदवार भी भारी बहुमत से जीतकर आए हैं. इनमें इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय 57 हजार वोट की लीड लेकर, रमेश मेंदोला एक लाख सात हजार मतों की लीड लेकर, तीन नबंर से गोलू शुक्ला 15 हजार मतों की लीड लेकर, चार नंबर सीट से मालिनी गौड करीब 70 हजार की लीड लेकर, तुलसी सिलावट सांवेर से करीब 67 हजार मतों की लीड लेकर और देपालपुर और महू से भी मंत्री उषा ठाकुर भारी मतों से जीती हैं. ऐसे में अब इनमें से ज्यादातर नेताओं को मंत्री बनाने की मांग उठ रही है.

मेंदोला के नाम से फेक फोटो वायरल 

इधर इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला के नाम से एक फेक फोटो वायरल हो रही है. इस मामले में विधायक मेंदोला ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में लिखा गया है कि, 'मुझे अभी कुछ लोगों के माध्यम से ये पता चला है कि, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे फोटो को एडिट कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जा रहा है. इसमें नेम और नंबर प्लेट की दुकान का बैकग्राउंड लेते हुए मेरे फोटो से छेड़छाड़ करते हुए एक फर्जी नेम प्लेट दिखाई गई है. आपसे आग्रह है कि, कृपया ऐसा करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें.'