राजस्थानी स्टाइल चटनी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। खासतौर पर यहां बनने वाली लहसुन की चटनी की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है।

सामग्री :

सूखी लाल मिर्च, 2 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच जीरा और आधा चम्मच काली मिर्च, एक चम्मच सरसों , 1 चम्मच जीरा, चुटकी भर हींग ,करी पत्ता और फेटी हुई दही

रेसिपी :

  • चटनी बनाने के लिए सूखी लाल मिर्च को गर्म पानी में भिगोएं।
  • अब तेल को पैन में गर्म होने के लिए रख दें और लहसुन की कलियों को ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • लहसुन में सूखी लाल मिर्च,  2 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच जीरा और आधा चम्मच काली मिर्च को डालकर कम आंच पर पका लें।
  • कुछ देर में चटनी से खुशबू आने लगेगी, तब गैस बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • करीब 10-15 मिनट बाद सभी चीजों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
  • अब इस पेस्ट को तेल में डालकर, तब तक पकाएं जब तक कि तेल अलग न होने लगे।
  • अब इसमें एक चम्मच सरसों , 1 चम्मच जीरा, चुटकी भर हींग ,करी पत्ता और फेटी हुई दही मिलाएं।
  • दही फटे नहीं, इसके लिए बार-बार चलाते रहें।
  • करीब 5 मिनट बाद गैस बंद करें।
  • लीजिए बन गई दही लहसुन की चटनी।